ओवरसीज में शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी खूब है. इसी को देखते हुए 'रईस' को देश में ही नहीं, विदेश में भी पहले दिन बेहतरीन कलेक्शन मिला है.
राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी 'रईस' ने पहले दिन की कमाई के मामले में आमिर खान की 'दंगल' को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि दंगल , हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह
फोगाट और उनकी बेटियों, गीता व बबीता फोगाट पर
आधारित थी. हालांकि 'दंगल' अब तक की सबसे ज्यादा
कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. लेकिन विदेश में
पहले दिन की कमाई के मामले में रईस ने इसे पीछे छोड़
दिया है.
अभिनय के मामले में कैसी है 'रईस' में शाहरुख की परफॉर्मेंस, जानें यहां...
आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर रईस
की पहले दिन की कुल कमाई 3,47,603 अमेरिकी डॉलर
रही है. वहीं, USA में 'दंगल' ने अपनी रिलीज के पहले
दिन 3,28,227 अमेरिकी डॉलर का बिजनेस किया था.
कमाई के 'दंगल' में आमिर खान ने तोड़े हैं ये रिकॉर्ड
UK में शाहरुख खान की फिल्म ने 1,26,000 पाउंड
कमाए जबकि आमिर खान की 'दंगल' की कमाई
1,21,000 पाउंड रही थी.
हमें तो पता था, 'दंगल' धाकड़ कमाई करेगी...
इन आंकड़ों को ट्विटर पर बताया जा रहा है...
On Day 1, #Raees beats #Dangal in #USA and #UK..
— Cinema Mania ️ (@ursniresh) January 27, 2017
USA :-
Raees - $347,970
Dangal - $328,227
UK :-
Raees - £126,000
Dangal - £121,000
#Raees beats #Dangal in UK,US,Canada (Desipte clash & nonFestive)
— RAEES CHHAA GAYE (@HardikPoojari1) January 27, 2017
UK:
RAEES £126000 (90 sites
DANGAL £121000 (152 sites)
BEST FANS SRKIANS
On Day 1, #Raees beats #Dangal #USA#Raees - $347,970#Dangal - $328,227#UK#Raees - £126,000#Dangal - £121,000@iam_str 😎 Kingkhan
— Shaun Dinesh (@DineshYuvan2) January 27, 2017
वैसे 'रईस' अपनी शुरुआती टेस्ट में तो पास हो गई है. देखने वाली बात ये है कि क्या आने वाले दिनों में इसका जलवा बरकरार रहेगा!