बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है साल के पहले महीने में रिलीज हो रही इस फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर आने वाली फिल्म 'रईस' के गाने का टीजर शेयर किया और बताया कि यह गाना 5 जनवरी को आएगा. शाहरुख ने लिखा, 'सिंगिंग आती हो या नहीं, जालिमा के लिए तो गुनगुना पड़ेगा. जालिमा 5 जनवरी को आएगा.
Singing aati ho ya nahi, Zaalima ke liye toh gungunana padega. #Zaalima5thJan pic.twitter.com/sVWLkYkNSU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 3, 2017
इस टीजर में शाहरुख अपने अंदाज में बेहतरीन डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले शाहरुख ने पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में शाहरुख सिर पर कैफिया और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं.
O #Zaalima... pic.twitter.com/k2ZYrvV4nR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
पोस्टर के साथ ही शाहरुख ने दो जबरदस्त कैप्शन भी डाले हैं. पहले पोस्टर में शाहरुख ने लिखा है, 'तू शमा है तो याद रखना...मैं भी हूं परवाना..'.वहीं दूसरे पोस्टर का कैप्शन है 'ओ जालिमा'.इसे शाहरुख ने #Zaalima के साथ ट्वीट किया है.
Tu shama hai toh yaad rakhna... Main bhi hoon parwana... pic.twitter.com/d0Y002yKyT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 2, 2017
आपको बता दें कि शाहरुख की 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी और इस फिल्म का मुकाबला रितिक रोशन की 'काबिल' से होगा. 'रईस' में शाहरुख खान और माहिरा के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं.