scorecardresearch
 

शाहरुख खान की वेब सीरीज बेताल रिलीज, जोम्बीज से है आर्मी की जंग

शाहरुख खान के रेड चिलीज प्रोडक्शन ने अमेरिकी प्रोड्यूसर जेसन ब्लम की कंपनी ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर नेटफ्लिक्स ऑरिजनल वेब सीरीज बेताल बनाई है, जिसकी स्ट्रीमिंग 24 मई, 2020 को नेटफ्लिक्स पर शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
विनीत कुमार
विनीत कुमार

Advertisement

शाहरुख खान भले ही एक एक्टर के तौर पर पिछले कुछ समय से सक्रिय ना हों मगर वे एक प्रोड्यूसर के तौर पर जरूर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनकी कंपनी रेड चिलीज अपनी नई वेब सीरीज बेताल के साथ नेटफ्लिक्स पर हाजिर हो गई है. साल 2019 में शाहरुख खान ने बार्ड ऑफ ब्लड का निर्माण किया था जिसमें इमरान हाशमी लीड रोल में थे. इस बार शाहरुख एक हॉरर वेब सीरीज लेकर आ गए हैं.

शाहरुख खान की रेड चिलीज ने अमेरिकी प्रोड्यूसर जेसन ब्लम की कंपनी ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स के साथ मिल कर नेटफ्लिक्स ऑरिजनल वेब सीरीज बेताल बनाई है, जिसकी स्ट्रीमिंग 24 मई, 2020 को नेटफ्लिक्स पर शुरू कर दी गई है. इस वेब सीरीज में विनीत कुमार लीड रोल में हैं. सीरीज में वे जोंबीज के साथ युद्ध करते नजर आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

🥁🥁🥁🥁🥁🥁 The tunnel is now open to all! See you on the other side.......ifff you survvvvvvivvvee the zombieee atttttack!!! 🧟‍♀️🧟‍♀️🧟‍♀️🧟🧟🧟🧟 #Betaal now streaming on @netflix_in @redchilliesent @iamsrk @blumhouse @skglobalent @gaurikhan @_gauravverma @mysore.v @jplgraham @nikmahajan @itsviineetkumar @jitendrajoshi27 @suchipillai @sidmenon1 @jatin_goswami1 @manjiripupala @synaanandofficial @tanaysatam @prasadchaurasiya @paragnm @vikramdahiya707 @shruti_kapoor_21 @dharamsoni @krishnabisht17 @akhilesh_unnithan @suhanikanwar @adhirbhat @rebeccabmakeup @karolina.kaya @suchijaggi . . . . #netflixandchill #series #horror #thriller #action #webseries #newwork #Gratitude #AahanaKumra

A post shared by Aahana S Kumra (@aahanakumra) on

वेब सीरीज में एक गांव की कहानी दिखाई गई है. ब्रिटिश इंडियन आर्मी ऑफिसर बेताल और उसकी रेडकोट जोंबीज की बटालियन ने गांव में तहलका मचा रखा है. इसी बीच इंडियन पुलिस फोर्स और आर्मी गांव वालों की मदद के लिए आगे आए हैं और भूतों से जंग करते नजर आएंगे.

गर्मी में सुनील लहरी को आई इसकी याद, एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर कहा- काश ऐसा हो पाता

फिल्म में विनीत कुमार के साथ अहाना कुमरा भी हैं. अहाना ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने वेब सीरीज के कुछ सीन्स की फोटोज शेयर की हैं और लिखा है- अब सभी के लिए सुरंग खुल गई है. आप सभी से उस पार मिलूंगी. मगर तब जब आप जोम्बी अटैक से खुद को बचा पाएंगे. नेटफ्लिक्स पर बेताल स्ट्रीमिंग.

Advertisement

पाताल लोक पर एक और विवाद, बीजेपी विधायक की शिकायत- अनुष्का शर्मा पर लगे रासुका

कास्ट में ये सितारे भी शामिल

इसके अलावा कास्ट में सेक्रेड गेम फेम एक्टर जितेंद्र जोशी, करीब करीब सिंगल फेम एक्टर सिद्धार्थ मेनन और फैशन फेम एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई भी शामिल हैं. अब देखने वाली बात ये है कि ब्रिटिश आर्मी की बटालियन के भूतों को दर्शक कितना एक्सेप्ट करते हैं.

Advertisement
Advertisement