शाहरुख खान ने अनुपम खेर की फिल्म इक्कीस तोपों की सलामी का ट्रेलर रिलीज किया. आम आदमी के जीवन पर व्यंग करती यह फिल्म एक पिता और उसके दो बेटों की कहानी है.'
Thank you sir @iamsrk for supporting @EkkeesToppon ki salaami #ETKStrailer http://t.co/EhywwKQtXa @NehaDhupia @AnupamPkher
— Abhinav Shukla (@abhinns) August 11, 2014
चाहता हूं कि मेरे बच्चों के साथ मेरा रिश्ता भी ऐसा ही हो: शाहरुखअनुपम खेर ने फिल्म में बीएमसी कर्मचारी का किरदार निभाया है जिसके दोनों बेटे अपने पिता को सबसे बड़ा सम्मान दिलाने की कोशिश करते हैं. दिव्येंदु शर्मा और मनु रिषी, नेहा धूपिया और अदिती शर्मा ने भी फिल्म में काम किया है. नौटंकी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.'
देखिए ट्रेलर