भारत की तरफ से अंतरिक्ष पर सबसे पहले जाने वाले यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक बनने की चर्चा लंबे वक्त से चल रही है. फिल्म की कास्ट को लेकर काफी वक्त से संशय बना हुआ है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने कास्ट को लेकर खुलासा किया है.
रोनी से इंडियन एक्सप्रेस ने एक इंटरव्यू में पूछा कि क्या शाहरुख खान फिल्म में राकेश शर्मा का रोल प्ले करेंगे. जवाब में रोनी ने कहा 'हां'. उन्होंने कहा- ''फिल्म की स्क्रिप्ट हम लोगों के पास कुछ समय से है. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी. जल्द ही हम इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे.''
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. रोनी के साथ फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन महेश मथाई करने जा रहे हैं.
पहले खबरें थी कि फिल्म में आमिर खान लीड रोल प्ले करेंगे. उनके साथ प्रियंका चोपड़ा फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली थीं. मगर अब शाहरुख खान और भूमि पेडनेकर फिल्म में मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का नाम 'सारे जहां से अच्छा' है.
शाहरुख खान की बात करें तो उनकी फिल्म जीरो साल के अंत में रिलीज होगी. टीजर जारी कर फिल्म के बारे में एक्टर ने साल के शुरुआत में ही खुलासा कर दिया था. फिल्म में शाहरुख एक बौने शख्स का रोल प्ले करते नजर आएंगे. उनके साथ कास्ट में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं. फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.