scorecardresearch
 

द लॉयन किंग में बेटे संग काम करने का अनुभव कैसा रहा? शाहरुख खान ने बताया

फिल्म द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी ने भारत में तीन दिन में ही 54.75 करोड़ की कमाई की है. द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने आवाज दी है.

Advertisement
X
आर्यन खान-शाहरुख खान
आर्यन खान-शाहरुख खान

Advertisement

फिल्म द लॉयन किंग बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी ने भारत में तीन दिन में ही 54.75 करोड़ की कमाई की है. द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने आवाज दी है. किंग खान ने मुफासा और आर्यन ने सिम्बा की आवाज डब की है. एक इंटरव्यू में किंग खान ने द लॉयन किंग में बेटे आर्यन संग काम करने का अनुभव साझा किया है.

शाहरुख खान ने कहा- ''जब मैंने और आर्यन ने फिल्म Incredibles में काम किया था, तब आर्यन 9 साल का था. उसकी आवाज को सुनना बहुत स्वीट था. आज भी सालों बाद मैं लॉयन किंग के लिए काम कर रहा हूं, मेरे लिए आर्यन के साथ काम करना शानदार रहा, हमने अच्छा बॉन्ड शेयर किया.''

Advertisement

द लॉयन किंग के अच्छे कलेक्शन से खुश शाहरुख खान ने अपने को-एक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है. ट्वीट कर किंग खान ने लिखा- "यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि बहुत सारे लोग 'द लायन किंग' फिल्म का मजा ले रहे हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन को जिंदा करने के लिए मेरे साथी कलाकारों और दोस्तों का बहुत-बहुत शुक्रिया. संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े और कमाल के आशीष विद्यार्थी व असरानी साहब को मुझे और आर्यन को अच्छा साउंड देने के लिए धन्यवाद."  

द लॉयन किंग को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है. मूवी में शाहरुख खान और आर्यन खान की डबिंग को पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कमाई में रोजाना बढ़त देखने को मिल रही है. शुक्रवार को मूवी ने 11.06 करोड़, शनिवार को 19.15 करोड़, रविवार को 24.54 करोड़ कमाए हैं. यह दिखाता है कि भारत में फिल्म को कितना पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement