scorecardresearch
 

फिल्मों से क्यों दूर हैं शाहरुख खान? एक्टर ने बताई वजह

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं. अब शाहरुख खान की फिल्मों से दूरी बनाने की वजह सामने आई है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं. शाहरुख खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब शाहरुख खान की फिल्मों से दूरी बनाने की वजह सामने आई है. शाहरुख ने बताया कि उनके पास प्रोजेक्ट्स तो बहुत हैं, लेकिन उन्होंने अभी कोई फिल्म साइन नहीं की है, क्योंकि वो फिलहाल अपना समय अपने बच्चों के साथ गुजारना चाहते हैं.

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया,  'मेरे पास अभी कोई फिल्म नहीं है. मैं किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहा हूं. दरअसल, जब आप किसी एक फिल्म पर काम करते हैं, तो आप उस फिल्म के खत्म होते ही दूसरी फिल्म पर काम करने लगते हैं. लेकिन फिलहाल में फिल्मों में बिजी नहीं होना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मुझे फिल्में देखने, कहानियां सुनने और ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ने में अपना समय निकाना चाहिए. मेरी बेटी अभी कॉलेज में है और मेरे बेटे की पढ़ाई खत्म होने वाली है. इसलिए मैं अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहता हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Little one was a bit confused between ‘Boating’ and Voting, so took him along to experience the difference.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख खान जल्द ही एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बॉयोपिक फिल्म में नजर आएंगे. लेकिन बाद में शाहरुख ने इन खबरों को गलत साबित किया.

वहीं एसी भी खबरें हैं कि शाहरुख खान जल्द ही राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म को शाहरुख खान और रजाकुमार हिरानी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. यह फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड होगी.

वहीं शाहरुख आखिरी बार फिल्म जीरों में नजर आए थे. शाहरुख की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. अब फैंस को बेसब्री से शाहरुख की अगली फिल्म का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement