बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तीन दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग और स्टाइल की दुनिया दीवानी है. आज भी वे अपने साथी कलाकारों की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करते हैं. उन्होंने अपनी रोमांटिंक इमेज को कायम रखा है. मगर पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखा पाने में नाकाम रही हैं. साल 2018 में रिलीज हुई जीरो भी फ्लॉप साबित हुई. शाहरुख ने हालिया इंटरव्यू में अपनी फिल्मों के बारे में जरूरी बातें की हैं.
डेक्कन क्रोनिकल को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा, "मैंने उन चीजों पर कामयाबी हासिल की है, जिसमें मुझे कभी लगता ही नहीं था कि मैं कामयाब हो पाऊंगा. मैं किंग हूं. अगर मैं मानता हूं कि मैं किंग हूं तो मैं अपनी पसंद नापसंद के मुताबिक काम करूंगा. मैं वो करूंगा जो मैं करना चाहूंगा. अगर मैं किंग हूं और अपनी चॉइस के हिसाब से काम नहीं कर रहा तो मैं सिर्फ नाम का राजा माना जाऊंगा."
View this post on Instagram
Ready for the trailer ???❤ . . . #shahrukhkhan #anushkasharma #Katrinakaif #zero
View this post on Instagram
शाहरुख खान एक एक्टर के अलावा प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने कहा, "एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं राइटर्स को लिखने की खुली छूट देना चाहता हूं. उनकी क्रिएटिविटी को चंद पन्नों में समेट के नहीं रखा जा सकता. मैं अपनी सारी फिल्मों को बेटी की तरह समझता हूं. जिस तरह से लोग अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा खर्च करते हैं वैसे ही मैं अपनी फिल्मों पर पैसा खर्च करता हूं."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्मों की बात करें तो उनकी अगली फिल्म का नाम सेल्यूट है. फिल्म अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 से शुरू की जाएगी. खबर आ रही है कि फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दंगल गर्ल फातिमा सना शेख अभिनय करती नजर आ सकती हैं.