शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. अपने अभिनय और स्टाइल की बदौलत उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो किसी भी आम आदमी के लिए आसाधारण है. शाहरुख की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग की एक वजह ये भी है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कामयाबी में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले जिस शख्स का नाम लिया वो और कोई नहीं बल्कि उनके ही दोस्त और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के पिता सलीम खान हैं.
शाहरुख ने आईएनएस को दिए गए इंटरव्यू में कहा- मैं 90 के दशक की शुरुआत में एक स्ट्रगलिंग अभिनेता था उस दौरान मैं सलमान खान के घर पर खाना खाता था. सलमान के पिता सलीम खान ने मेरी काफी मदद की थी. उन्हीं की बदौलत में शाहरुख खान बन पाया हूं. मैं सलमान खान की वजह से ही इस शो का हिस्सा हुआ हूं और मैं उस हर जगह जाऊंगा जहां वे मुझे जाने को कहेंगे.
वहीं सलमान और शाहरुख की दोस्ती की बात करें तो दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. बीच में कुछ दफा मनमुटाव होने के बाद अब दोनों फिर से साथ हैं और एक दूसरे की मदद करने को भी तत्पर रहते हैं. हाल ही में शाहरुख सलमान खान के गेम शो का हिस्सा बनने पहुंचे.
सलमान खान इस समय अलि अब्बास जफर की फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान जीरो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. जीरो में शाहरुख के अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं.