scorecardresearch
 

दिल्ली में दिखा 'खान'दान का जलवा, एक साथ दिखे शाहरुख, सलमान और आमिर

दिल्ली की मंगलवार की शाम बॉलीवुड के तीनों खान के नाम रही . प्रगति मैदान में एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आए.

Advertisement
X
मशहूर फिल्ममेकर वॉग कर वाई आमिर और शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं
मशहूर फिल्ममेकर वॉग कर वाई आमिर और शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं

दिल्ली की मंगलवार की शाम बॉलीवुड के तीनों खान के नाम रही . प्रगति मैदान में एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आए.

Advertisement

हाल ही में यह तिकड़ी सलमान खान की बहन की शादी पर नजर आई थी. इसके अलावा ये तीनों अगर किसी मौके पर साथ दिखे थे, तो वह था दिलिप कुमार के जन्मदिन का जलसा.

लोग शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ बड़े पर्दे पर देख चुके हैं. सलमान खान और आमिर खान भी साथ नजर आ चुके हैं. सिने प्रेमियों को इंतजार था आमिर और शाहरुख की फिल्म का . लेकिन अब यह तस्वीर देखने के बाद लोग इन तीनों खान को एकसाथ देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Advertisement
Advertisement