दिल्ली की मंगलवार की शाम बॉलीवुड के तीनों खान के नाम रही . प्रगति मैदान में एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आए.
हाल ही में यह तिकड़ी सलमान खान की बहन की शादी पर नजर आई थी. इसके अलावा ये तीनों अगर किसी मौके पर साथ दिखे थे, तो वह था दिलिप कुमार के जन्मदिन का जलसा.
लोग शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ बड़े पर्दे पर देख चुके हैं. सलमान खान और आमिर खान भी साथ नजर आ चुके हैं. सिने प्रेमियों को इंतजार था आमिर और शाहरुख की फिल्म का . लेकिन अब यह तस्वीर देखने के बाद लोग इन तीनों खान को एकसाथ देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.