बॉलीवुड के करण-अर्जुन सलमान खान और शाहरुख खान के बीच जबसे सुलह हुई है, तब से ये दोनों बी टाउन सेलेब्स हर जगह एक दूसरे का साथ देते नजर आते है और अब तो ये दोनों खान सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को फॉलो करते नजर आ रहे हैं.
नए साल के साथ नई शुरुआत करते हुए जहां एक अवॉर्ड फंक्शन मे ये दोनों स्टार्स एक साथ स्टेज शेयर करते दिखे थे, वहीं दूसरी ओर अब ट्विटर पर ये दोनों एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं.
सिखों के दसवें गुरु 'गुरु गोविंद सिंह जी' के जन्मदिन के मौके पर जहां पहले सलमान खान ने ट्वीट कर सभी सिखों को बधाई दी, वहीं दूसरी ओर सलमान के नक्शे कदम पर चलते हुए शाहरुख खान ने भी सलमान द्वारा किए गए ट्वीट को ही तरह ट्वीट किया. सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा...
Aap ji n aap ji de pure parivar nu Dhan Dhan SHRI GURU GOBIND SINGH JI de prakash purab di lakh lakh wadhai 🙏🏻
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 5, 2017
वहीं शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा...
Aap ji n aap ji de pure parivar nu Dhan Dhan SHRI GURU GOBIND SINGH JI de prakash purab di lakh lakh wadhai. May all feel the love.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 5, 2017
अपने सभी सिख फैन्स को इस अनोखे अंदाज में इन दोनों खान ने बधाई दी.