बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. शाहरुख नए चैनल 'एंड टीवी' के शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' से वापसी कर रहे हैं. शाहरुख ने हाल ही में इस शो की शूटिंग के दौरान साड़ी पहनी. शो में आई महिलाओं से मुखातिब होते हुए शाहरुख ने ये साड़ी पहनी.
शाहरुख ने अपने इस शो में महिलाओं को स्टेज पर बुलाकर साड़ी पहनने के दौरान की बातों और अपने अंदाज में जमकर मस्ती की. शो में आई महिलाओं ने शाहरुख को छह गज की गुलाबी साड़ी पहनाई. शाहरुख का इससे पहले टीवी शो हिट नहीं हुआ था.