scorecardresearch
 

मैं जैसे लड़कियों की साड़ियां उड़ाता हूं, वैसे ही रोहित गाड़ियां उड़ाता है: शाहरुख खान

फिल्म 'दिलवाले' को लेकर क्रू मेंबर्स के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट बहुत उत्साहित है. शाहरुख खान और रोहित शेट्टी भी अपनी पूरी एक्सपर्टीज और एक्सपीरियंस इस फिल्म में झोंक रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी

फिल्म 'दिलवाले' को लेकर क्रू मेंबर्स के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट बहुत उत्साहित है. शाहरुख खान और रोहित शेट्टी भी अपनी पूरी एक्सपर्टीज और एक्सपीरियंस इस फिल्म में झोंक रहे हैं.

Advertisement

इस पर मजाक करते हुए शाहरुख ने कहा , 'मैं जैसे लड़कियों की साड़ियां उड़ाता हूं, वैसे ही रोहित गाड़ियां उड़ाता है. हमें कोई नहीं रोक सकता. हम इस फिल्म को 'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'जेम्स बांड' टाइप की फील देना चाहते थे. इंडिया में हम ऐसा वीएफएक्स इफेक्ट्स और रोहित की टीम के एक्शन सेक्वेंसेज की मदद से आसानी से कर सकते हैं. हम अपने एक्शन सीन को और ऊंचे लेवल पर ले जाना चाहते हैं. इसमें सिर्फ मिट्टी में दौड़ती कारें नहीं होंगीं. कारों को और कूल दिखाने के लिए हमें इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा करना पड़ा.'

एक्शन सीन के लिए कारें बदल दी गईं. सब लोग रोहित शेट्टी के पीछे पड़ गए कि वो हमेशा अपनी फिल्मों में स्कोर्पियो को ही क्यों उड़ाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए कुछ नया करने के लिहाज से रोहित ने इस बार महंगी गाड़ियां मंगवाईं.

Advertisement
Advertisement