पिछले कुछ हफ्तों से शाहरुख फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए शहरों में घूम रहे हैं. इसी सिलसिले में वे पुणे भी गए थे. वहां वे सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन यानी SID और सीसंस मॉल गए.
टीवी पर होगी शाहरुख खान की वापसी, सुनेंगे-सुलझाएंगे समस्याएं
SID में छात्रों के साथ बातचीत के बाद उन्होंने वहां कई सारी सेल्फी क्लिक कीं. इन्हीं में से एक सेल्फी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की. अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
'रईस' की कमाई पहुंची 215 करोड़ रुपये
इस सेल्फी के वायरल होने का कारण शाहरुख नहीं बल्कि पीछे खड़ी ग्रीन टॉप में वह लड़की है, जिसकी हर कोई बात कर रहा है. शाहरुख के फैन इस लड़की को लेकर कई कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे ब्यूटी कह रहा है तो कोई मॉडल.
जब शाहरुख ने ये देखा तो उन्होंने भी ट्विटर पर इस लड़की के लिए 'बेहद खूबसूरत' कैप्शन लिख दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर के बाद अब हर कोई इस लड़की का नाम जानना चाहता है.