शाहरुख खान और इंडस्ट्री के कई जाने माने सितारे वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली जेटली की शादी के संगीत में शरीक हुए. शनिवार को इस संगीत सेरेमनी में पहुंचे सुपरस्टार शाहरुख खूब झूमे भी.
बिजनेसमैन-वकील जयश बख्शी संग सोमवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहीं सोनाली जेटली की शादी के संगीत में शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में समा बांधा. इस समारोह में शाहरुख सोनाली जेटली संग कई रोमांटिक नंबर्स पर झूमे. शाहरुख के अलावा इस समारोह में जाने माने बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह भी मौजूद थे. मीका ने ट्विटर पर इस संगीत सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की. इसके अलावा इस समारोह में सुनील शेट्टी, पूनम ढिल्लों, क्रिकेटर गौतम गंभीर, अनूप जलोटा, जावेद अख्तर जैसी कई हस्तियां भी शामिल हुईं
सोनाली
जेटली के शादी समारोह में कई बड़े राजनितिक हस्तियों और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है. शादी की गेस्ट लिस्ट में शाहरुख
खान के साथ-साथ सलमान खान को भी न्यौता दिया गया है. इस शादी में ये दोनों सितारों की मौजूदगी वाकई एक शानदार पल साबित होगी. इसके
अलावा शादी समारोह में पीएम मोदी के शिरकत करने की भी उम्मीद है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान और
सलीम खान जैसे दिग्गजों के भी इस शादी में शिरकत करने के कयास लगाए जा रहे हैं.