scorecardresearch
 

नोएडा पहुंच शाहरुख खान ने शेयर किए बचपन में शरारत के कई किस्से

नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख ने शेयर की कई बातें, कहा, 'अपनी निजी जिंदगी में अपने बच्चों को मानता हूं अपना टीचर.'

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड के बादशाह खान की शोहरत और कामयाबी के सफर से हर कोई वाकिफ है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख बचपन में बहुत शरारती थे. इतने शरारती कि बचपन में उन्होंने एक लड़की के लिए बम फोडे हैं. शाहरुख ने बचपन से जुड़ी कई बाते नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

दरअसल शाहरुख शुक्रवार को 'एजुटेनमेंट थीम पार्क किडजेनिया' की घोषणा समारोह में शामिल होने नोएडा पहुंचे, इस दौरान शाहरुख ने बचपन में अपनी शरारत का किस्सा शेयर किया, उन्होंने कहा, 'हमारी बिल्डिंग में एक लड़की रहती थी, सब उसके ध्यान के लिए कुछ न कुछ करते थे, इसलिए मैंने एक दिन उसके लेटर बॉक्स में जा कर पटाखे वाला बम रख दिया था.

बचपन की यादों को ताजा करते हुए शाहरुख ने यह भी कहा कि उनकी निजी जिंदगी में उनके टीचर उनके बच्चे हैं. शाहरुख ने कहा, 'मैंने अपने बच्चों से बहुत कुछ सीखा है, वो स्ट्रेट फॉरवर्ड हैं और दिमाग में उनके क्लैरिटी है कि उन्हें क्या चाहिए. शाहरुख ने आगे कहा, 'मैं परिवार के लिए मिला अपना ज्यादातर समय अपने बच्चों के साथ बिताता हूं. मैं उनके साथ काफी अनुकूल हूं. मुझे उनका मनोरंजन करना काफी पसंद है.' शाहरुख ने कहा, 'दो दिन पहले मैं आर्यन और सुहाना से मिलने लंदन गया था. मैं जानता हूं कि मैं उनका सबसे अच्छा दोस्त हूं और वह मेरे साथ अपने मन की सारी बातें शेयर करते हैं. इससे मुझे लगता है कि मैं 60 प्रतिशत एक अच्छा पिता हूं.'

Advertisement

निजी सवालों के अलावा इस मौके पर जब शाहरुख से असहिष्णुता को लेकर यह सवाल पूछा गया कि अगर आप जैसे स्टार असहिष्णुता जैसे मुद्दे पर कुछ भी बोलते हैं तो वह विवाद का रूप इख्ति‍यार कर लेता है, इसलिए एक सेलेब्रिटी होने के नाते दिग्गजों अपने बयानों और टिप्पणियों को और सर्तकता बर्तने की जरूरत है? इस सवाल पर शाहरुख ने कोई टिप्पणी ना करते हुए कहा, अभी इस सवाल का जवाब देने के लिए यह सही मंच नहीं है मैं जब अगली बार मिलूंगा तो जरूर इस बारे में बात करूंगा.

Advertisement
Advertisement