शाहरुख खान जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' में नजर आएंगे और फिल्म का एम्स्टर्डम शूटिंग शेड्यूल भी पूरा हो चुका है. सोशल मीडिया पर किंग खान काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपनी फैमिली के साथ ही दोस्तों के साथ पार्टी और आउटिंग की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.
हाल में शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एम्सटर्डम का शेड्यूल बहुत ही वंडरफुल रहा और इसके लिए पूरी टीम का शुक्रिया. आपके प्रोडक्शन ने ऐसा काम किया, जो कोई नहीं कर सकता. एम्सटर्डम को प्यार.'
इम्तियाज अली की इस फिल्म में शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में साथ नजर आ चुके हैं.
शाहरुख खान के साथ इम्तियाज अली की यह पहली फिल्म है. उन्होंने हाल ही में प्राग में फिल्म की शूटिग का शेड्यूल पूरा किया था.