अपने 52वें जन्मदिन का जश्न मनाकर शाहरुख खान काम पर वापस लौट चुके हैं. उन्होंने मुंबई में आनंद एल राय की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में अपने चहेते एक्टर के लुक का दीदार करने के लिए फैंस बेसब्र हो रहे थे. इसलिए पब्लिक डिमांड को देखते हुए शाहरुख ने अपना लुक लीक किया है.
उन्होंने ट्विटर पर आनंद एल राय की फिल्म में अपना पहला लुक जारी किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- आनंद की फिल्म के सेट पर अपने शूट का इंतजार कर रहा हूं. तस्वीर में उन्होंने ब्लैक शर्ट पहनी है. शाहरुख का यह लुक उनके चॉकलेटी हीरो वाले अंदाज की याद दिलाता है.
Waiting for shot from @aanandlrai set. Pic courtesy @Harjeetaulakh
@Harjeetsphotography pic.twitter.com/2hPTKlcBPP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2017
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का ये लुक फैंस के लिए एक ट्रीट है. ट्विटर पर उनके 30 लाख से भी ज्यादा फोलोवर्स हैं. उनका यह लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहरुख के साथ दिखीं सलमान की 'जोया', PHOTOS वायरल
बता दें, आनंद एल राय की फिल्म में वह बौने इंसान का किरदार निभाएंगे. जिसमें उन्हें VFX की मदद से बौना दिखाया जाएगा. इसमें उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा होंगी. इससे भी बड़ी दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में इन तीनों सितारों के अलावा भी बॉलीवुड की कई हस्तियां एकसाथ दिखेंगी.
फिल्म में सलमान खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, काजोल के अलावा कई बड़े सितारे कैमियो करते दिखेंगे. कुछ रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का नाम बाटला रखने की चर्चा है. हालांकि बाद में मेकर्स ने इस खबर को गलत बताया.
बनारस में अनुष्का ने खाया पान, तो नाम हो गया 'शाहरुख खान'
हाल ही में शाहरुख ने खुलासा किया कि फिल्म का टाइटल नवंबर या दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. किंग खान की यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. जिसका रणवीर सिंह की टेंपर और सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा.