बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पहली बार डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ काम कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि दोनों को एक- दूसरे का साथ बहुत पसंद भी आ रहा है, इतना कि दोनों मिडनाइट दोस्त बन गए हैं. दोनों रात के समय साथ घूमते नजर आए.
आमिर संग अपने रिश्तों पर बोले शाहरुख, मैं सबसे गले मिलता हूं
Late nite discussions with my director Imtiaz. He said Aaj Kal main sirf Highway par Tamasha karta hoon. pic.twitter.com/tOyPpd8oAR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 18, 2017
शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें इम्तियाज साइकिल चलाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ शाहरुख ने लिखा,'मेरे डायरेक्टर इम्तियाज के साथ देर रात डिस्कशन, उसने कहा कि आजकल मैं सिर्फ हाईवे पर तमाशा करता हूं'. इम्तियाज की यह तस्वीर शाहरुख खान ने शेयर की है. इस दौरान शाहरुख अपनी कार में ही बैठे रहे.
Conclave17 में बोले करण जौहर- मैं शाहरुख से शादी कर सकता हूं
इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो ब्लैक कलर की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं जिससे माना जा रहा है कि वो अपनी आने वाली फिल्म में इस लुक में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में शाहरुख अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे. फिल्म अगस्त में रिलीज हो सकती है. इससे पहले दोनों साथ में दो फिल्मों 'रन ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में नजर आए थे.