scorecardresearch
 

शाहरुख ने शेयर की अबराम की खास तस्वीर, फैन्स को कहा- ईद मुबारक

हर साल शाहरुख खान ईद के मौके पर अपने बंगले के बाहर इकट्ठा हुए हजारों फैन्स से बालकनी में आकर मिला करते थे, लेकिन इस साल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

Advertisement
X
शाहरुख खान और अबराम
शाहरुख खान और अबराम

Advertisement

बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सेलेब्स ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी. 1 अगस्त को पूरा देश ईद उल-अजहा का जश्न मना रहा है. इसी क्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अपने फैन्स को ईद विश की है. शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे अबराम की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर में अबराम दुआ में अपने हाथ उठाए नजर आ रहा है. शाहरुख ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हर किसी को ईद मुबारक हो. अल्लाह करे ये दिन और हर एक दिन आप और आपके सभी चाहने वालों की जिंदगी में शांति, खुशियां और सेहत लाए." शाहरुख ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में आगे सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देते हुए लिखा है कि हर कोई खुद को गले लगाए.

Advertisement

सुशांत सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त करेगा रिया की याचिका पर सुनवाई!

सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- न्याय व्यवस्था पर भरोसा, सत्यमेव जयते

View this post on Instagram

Eid Mubarak to everyone. May this day and actually everyday bring peace happiness and health to all your loved ones. Everyone give yourself a self hug.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

इस पोस्ट को महज एक घंटे में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में शाहरुख के करोड़ों फैन्स ने उन्हें बदले में ईद मुबारक कहा है. मालूम हो कि हर साल शाहरुख खान ईद के मौके पर अपने बंगले के बाहर इकट्ठा हुए हजारों फैन्स से बालकनी में आकर मिला करते थे, लेकिन इस साल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. वजह कोरोना वायरस है.

View this post on Instagram

Eid Mubarak!

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान ने शेयर की फार्महाउस से तस्वीर

सलमान खान भी हर साल गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़े अपने फैन्स से बालकनी में रूबरू होते थे लेकिन इस साल उन्होंने भी मास्क पहनने का संदेश देते हुए सोशल मीडिया पर ही सभी को विश किया है. सलमान खान ने फार्महाउस से अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ है.

Advertisement
Advertisement