scorecardresearch
 

ह्यूस्टन और न्यू जर्सी में शाहरुख खान के 'स्लैम द टूर' का धमाल

इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की पूरी टीम और बाकी सितारों के साथ अमेरिकी शहरों में स्लैम टूर के जरिए तहलका मचा रहे हैं. 19 तारीख को उन्होंने टैक्सास और न्यू जर्सी को बॉलीवुड के रंग में रंग दिया.

Advertisement
X
'स्लैम' टूर  का एक नजारा
12
'स्लैम' टूर का एक नजारा

इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की पूरी टीम और बाकी सितारों के साथ अमेरिकी शहरों में स्लैम टूर के जरिए तहलका मचा रहे हैं. 19 तारीख को उन्होंने टैक्सास और न्यू जर्सी को बॉलीवुड के रंग में रंग दिया.

Advertisement

'हैप्पी न्यू ईयर' का नया गाना 'लवली' लॉन्च

शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा खान, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद, विवान शाह, सिंगर कणिका कपूर और यो यो हनी सिंह ने स्टेज पर कहर बरपाया.

क्लीवेज विवाद पर दीपिका का आखिरी 'वार'

दीपिका ने 'तितली' और 'आहू आहू' गाने पर जलवे बिखेरे तो शाहरुख ने 'छम्मक छल्लो', 'काली काली आंखे', 'सूरज हुआ मद्धम' और 'डॉन' गाने पर दर्शकों का दिल जीता. फराह खान और बोमन ईरानी ने भी बढ़िया ट्यूनिंग दिखाई.

Happy New Year में शाहरुख दिखाएंगे 8 पैक एब्स

स्लैम टूर शुक्रवार को ह्यूस्टन से शुरू हुआ और फिर न्यू जर्सी में परफॉर्मेंस हुई. 21 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी, 26 तारीख को दो शो होंगे. एक शो शिकागो में होगा, तो दूसरी कनाडा के वैंकूवर में आयोजित किया जाएगा. 28 सितंबर को सैन होजे में शो होंगे. इसके बाद 5 अक्टूबर को लंदन के ओ2 एरेना में भी यह टीम जलवे बिखेरेगी.

Advertisement
Advertisement