scorecardresearch
 

स्म‍ृति ईरानी की सौतेली बेटी से शाहरुख खान का है गहरा कनेक्शन

सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शेनेल ईरानी की एक तस्वीर को शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रही है...

Advertisement
X
शाहरुख खान और स्मृति ईरानी
शाहरुख खान और स्मृति ईरानी

Advertisement

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा नेता और बिजनेसमेन भी काफी एक्टिव रहने लगे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकांउट में एंट्री लेने वाली कपड़ा उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी सौतेली बेटी शेनेल ईरानी की एक तस्वीर को शेयर किया. लेकिन खास बात ये है कि इसके तुरंत बाद ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने भी उनकी बेटी की तस्वीर को इंस्टा पर शेयर किया है.

#familyphoto some one is being missed sorely 😩🤕🙋👩‍👧💝@shanelleirani

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

शाहरुख-रितिक को 'रईस' बनने से रोक दें, क्या अक्षय हैं इतने 'काबिल'

बता दें कि इस तस्वीर से शाहरुख खान का खास कनेक्शन ये है कि वह उनके दोस्त जुबीन ईरानी की बेटी है और शाहरुख को ये देखकर खुशी हुई कि उनके दोस्त की बेटी इतनी बड़ी हो गई है. शेनेल की फोटो शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा कि मेरे बचपन के दोस्त जुबिन की बेटी बड़ी हो गई है और यह बेहद ही खूबसूरत है. खास बात ये है कि इसका नाम शेनेल मैंने ही रखा था.

Advertisement

मुकाबलों के मारे, शाहरुख खान बेचारे, चौथी बार मिलेगी अक्षय से चुनौती

शाहरुख के बाद अब आमिर की 'सुपरस्टार' से होगा अक्षय का मुकाबला

चौंक गए न आप भी शाहरुख और स्मृति ईरानी का ये कनेक्शन जानकर. शाहरुख बिजनेसमेन जुबिन इरानी के बचपन के दोस्त हैं. टीवी ऐट्रेस और बाद में बीजेपी लीडर बनीं स्मृति ईरानी ने साल 2011 में जुबिन से शादी की थी. स्मृति के साथ जुबिन की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले वह मोना से शादी कर चुके थे. शेनेल, मोना और जुबिन की ही बेटी हैं लेकिन अब वह स्मृति और जुबिन के साथ रहती है. स्मृति और जुबिन के खुद के दो बच्चे जौहर और जोइश भी हैं.

Advertisement
Advertisement