scorecardresearch
 

डेब्यू को तैयार शाहरुख खान का बेटा अबराम? फोटोशूट में दिखा स्टाइलिश अंदाज

अबराम पैपराजी के पसंदीदा स्टारकिड्स में से एक हैं.अबराम भी पैपराजी को पोज देने से कभी नहीं कतराते. शाहरुख संग उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Advertisement
X
अबराम खान
अबराम खान

Advertisement

पिछले दिनों स्कूल के एनुअल फंक्शन में लिपस्ट‍िक लगाए हुए अबराम की तस्वीरें काफी चर्चा में थी. पापा शाहरुख खान का हाथ पकड़े अबराम की मेकअप वाली क्यूट फोटोज फैंस को पसंद आई थी. अब अबराम की प्रोफेशनल फोटोशूट की तस्वीरें सामने आई हैं. गौरी खान ने बेटे अबराम की फोटोशूट की तस्वीरें साझा की है.

इन फोटोज में अबराम ग्राफिक टी, बॉम्बर जैकेट और जॉगर्स पहने नजर आ रहे हैं. प्यारी सी स्माईल लिए अबराम की यह फोटोज शानदार लग रही हैं. इनमें अबराम कैमरा फ्रेंडली मोड में नजर आ रहे हैं. गौरी ने फोटोज के साथ अबराम के कैमरा लव का अंदाजा लगाया है. उन्होंने लिखा है, 'शायद कैमरे से प्यार है'.

मालूम हो कि अबराम पैपराजी के पसंदीदा स्टारकिड्स में से एक हैं. अबराम भी पैपराजी को पोज देने से कभी नहीं कतराते. शाहरुख संग उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Guessing he loves the camera !!!!

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

मालूम हो कि अबराम पैपराजी के पसंदीदा स्टारकिड्स में से एक हैं. अबराम भी पैपराजी को पोज देने से कभी नहीं कतराते. शाहरुख संग उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

अबराम के बर्थडे में ये थी खास बात

अबराम ने इस साल अपना छठा बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उनके बर्थडे पार्टीज की तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी थी. दरअसल उनका बर्थडे मुंबई के ताज लैंड एंड में एवेंजर्स थीम पर सेलिब्रेट किया गया था. उनका केक भी एवेंजर्स थीम पर तैयार किया गया था. एवेंजर्स थीम पर होने के कारण उनका बर्थडे यादगार रहा था.

बता दें अबराम पापा शाहरुख के काफी करीब हैं. शाहरुख अक्सर अबराम के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. फैंस अबराम को शाहरुख की कॉपी कहते हैं.

Advertisement
Advertisement