scorecardresearch
 

फिरंगी लड़की के साथ नजर आए शाहरुख के बेटे आर्यन, PHOTO VIRAL

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की एक फोटो हो रही है इंटरनेट पर वायरल

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान

Advertisement

शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम की फोटोज तो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होती ही रहती हैं, लेकिन इन दिनों उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी अपनी तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं.

हाल ही में जहां सुहाना मम्मी गौरी खान की हैलोविन पार्टी में अपने गोल्डन गाउन के कारण वाहवाही बटोरती नजर आईं, वहीं आर्यन खान एक फिरंगी महिला के साथ तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फोटो बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

मैं जानता हूं, लोग अबराम को आर्यन का बेटा कहते हैं: शाहरुख

Aryan ❤💞😍 #aryankhan

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on

आर्यन इन दिनों विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बीते दिनों 19 साल के आर्यन की फिरंगी महिला के साथ एक फोटो उनके फैन क्लब पेज से सोशल मीडिया में आई और वायरल हो गई . इसमें आर्यन ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं फिरंगी महिला रेड ड्रेस में है.

Advertisement

वैसे आर्यन खुद भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं.

क्या 'धूम 5' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे आर्यन खान?

The Birth Giver

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) on

बता दें कि वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. जल्द ही वह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकते हैं.

Hanging out with the brother

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) on

करण जौहर पहले ही कह चुके हैं कि वही शाहरुख के बच्चों आर्यन और सुहाना को लॉन्च करेंगे.

I suck.

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) on

एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन की फिल्म एजुकेशन के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा था, '' मैं चाहता हूं कि पहले वो पढ़ाई पूरी करे. मैंने इसके लिए दो फोल्डर बनाए हैं. एक में द अनटचेबल्स, गुडफेलास जैसी क्लासिक इंग्लिश फिल्में हैं. दूसरी में दो आंखें बारह हाथ, शोले और देवदास जैसी क्लासिक हिंदी फिल्में.''

सुहाना और आर्यन से ज्यादा अबराम को चाहते हैं शाहरुख

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) on

अब फिरंगी लड़की का रहस्य कब सुलझेगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन शाहरुख के फैंस को भी ये देखने का इंतजार तो जरूर रहेगा कि उनका बेटा एक्टिंग के मामले में कहां तक पहुंच पाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement