शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. हिंदुस्तान में उनके फैंस की कमी नहीं है, लेकिन किंग खान की बादशाहत विदेशों में भी है और इसका नजारा हाल ही मुंबई में देखने को मिला. यहां शाहरुख ने प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उनकी हर फरमाइश को पूरा करते दिखे.
असल में यूनिवर्सिटी के छात्र अपने एक ट्रिप पर मुंबई आए हुए थे. छात्रों के दल में कई शाहरुख के फैन थे, लिहाजा उन्होंने बादशाह खान से मिलने की इच्छा जाहिर की. शाहरुख को जब यह पता चला तो वह भी अपने विदेशी फैंस के बीच समय गुजारने के लिए पहुंच गए. शाहरुख ने छात्रों को संबोधित किया और सफलता के लिए टिप्स दिए.
इतना ही नहीं, छात्रों की फरमाइश पर किंग खान ने ग्रुप फोटो के बाद कई छात्रों के साथ सेल्फी भी ली. शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं.