खबर है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को एक गैंगस्टर से कथित तौर पर धमकी मिली है. लेकिन शाहरुख से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस खबर का यह कहते हुए खंडन किया कि 'यह झूठ है.' मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोमवार अपराह्न् गैंगस्टर रवि पुजारी द्वारा शाहरुख से संपर्क करने की कोशिश किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख और उनके बंगले मन्नत की सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि, शाहरुख से जुड़े एक सूत्र का कुछ और ही कहना है.
सूत्र ने बताया, 'शाहरुख को ऐसा कोई फोन नहीं आया है. हम हैरान हैं कि ऐसी अफवाहें क्यों उड़ाई जा रही हैं.' कहा गया है कि शाहरुख के बंगले के पास रहने वाले 'मोरानी बंधु' के करीम मोरानी के आवास पर कई राउंड गोलियां चलने की वजह से शाहरुख के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है.
संपर्क करने पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उन्हें अर्से से पुलिस सुरक्षा मिली हुई है. तो इस बारे में इतनी बातें क्यों हो रही हैं?' शाहरुख अपने टेम्पटेशन्स रिलोडिड टूर पर मोरानी बंधुओं के साथ काम कर चुके हैं.