scorecardresearch
 

अब फेसबुक पर शाहरुख खान से कीजिए लाइव चैट

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और 100 करोड़ क्‍लब के राजा रोहित शेट्टी के लाखों प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. जी हां, आपको अपने पंसदीदा सुपरस्‍टार और निर्देशक से लाइव बातचीत करने का सुनहरा मौका मिल रहा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और 100 करोड़ क्‍लब के राजा रोहित शेट्टी के लाखों प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. जी हां, आपको अपने पंसदीदा सुपरस्‍टार और निर्देशक से लाइव बातचीत करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. अब आप दोनों से फेसबुक पर लाइव चैट कर पाएंगे.आप शाहरुख खान और रोहित शेट्टी से उनकी फिल्‍म 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' के बारे में 14 अगस्‍त को रात 9 बजे फेसबुक पर चैट कर सकते हैं.

ऐसा पहली बार हो रहा है जब शाहरुख देश-विदेश में फैले लाखों चाहने वालों से अपने पेज www.facebook.com/iamsrk के जरिए लाइव चैट करने जा रहे हैं.

Advertisement

आप इस दौरान शाहरुख से उनकी जिंदगी, फिल्‍मों, यात्राओं और सामजिक मुद्दों जैसी तमाम चीजों पर उनसे बातचीत कर सकते हैं. लाइव स्‍ट्रीम के अलावा हैशटैग लगे सवालों को भी इस चैट में शामिल किया जाएगा.

शाहरुख के मुताबिक, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं फेसबुक लाइव चैट के जरिए अपने प्रशंसकों से सीधे-सीधे बात कर पाऊंगा. मैं 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' की शूटिंग के दौरान हुए अनुभवों को अपने चाहने वालों से साझा करने को लेकर काफी उत्‍साहित हूं. मुझे उनके सवालों के जवाब देने में बेहद खुशी होगी. उस समय फेसबुक पर बहुत मजा आएगा. सो रेडी, स्‍टेडी, पो!'

शाहरुख के प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज की चीफ डिजिटल स्‍ट्रेटजिस्‍ट शैलजा गुप्‍ता का कहना है, 'शाहरुख हमेशा से ही सोशल नेटवर्किंग प्‍लैटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहे हैं और उन्‍हें अपने प्रशंसकों से ऑनलाइन बातचीत करना बहुत पसंद है. और 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' की सफलता के बाद हमने सोचा कि उनके प्रशंसकों से रू-ब-रू होने का यह अच्‍छा मौका है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement