scorecardresearch
 

बड़े और छोटे पर्दे के बाद डिजिटल डेब्यू को तैयार शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू की तैयारी में हैं. एक प्रोड्यूसर के बाद अब खबर आ रही है कि वे एक्टर के तौर पर भी डेब्यू कर सकते हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्में पिछले कुछ समय से भले ही निराश कर रही हों मगर अभी भी वे बॉलीवुड के बादशाह हैं. उनकी स्टाइल और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. आज का युग डिजटली काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं. ऐसे में शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए ये अच्छी खबर है कि वे भी जल्द ही डिजिटल मीडिया पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

प्रोड्यूसर के तौर पर पहले ही शाहरुख के डिजिटल डेब्यू का खुलासा हो चुका है. रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर तले बॉर्ड ऑफ ब्लड नामक एक वेब सीरीज बन रही है. इसमें इमरान हाशमी मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये वेब सीरीज एक पॉलिटिकल थ्रिल है और बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित है. इसके अलावा शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के तले, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक और थ्रिलर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान के एक्टिंग करने की खबरें भी सामने आ रही है. शाहरुख खान को स्क्रिप्ट काफी पसंद आ गई है और उन्होंने इसमें एक्ट करने का भी मन बना लिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Wondering...could this be the cloud that stores my data??!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Should I just let the hair grow for another few months??!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

T4018 - एक ऐतिहासिक पल @amitabhbachchan sir के साथ | Amidst all the fun, love and talk...we also have a selfie video together!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

शाहरुख खान के लिए साल 2018 बेहद बुरा रहा. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म जीरो ने दर्शकों को काफी निराश किया. हालांकि दर्शकों को शाहरुख की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. इसके अलावा उन्होंने राकेश शर्मा की बायोपिक से भी अपना नाम वापस ले लिया है. हो सकता है फिल्मों में लगातार मिल रही असफलता से निराश शाहरुख खान डिजिटल माध्यम के जरिए अपना पुराना चार्म वापस हासिल करना चाहेंगे. जीरों की बात करें तो फिल्म साल 2018 दिसंबर में रिलीज हुई थी. शाहरुख ने फिल्म में एक बौने शख्स का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके अपोजिट, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं.

Advertisement
Advertisement