बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्में पिछले कुछ समय से भले ही निराश कर रही हों मगर अभी भी वे बॉलीवुड के बादशाह हैं. उनकी स्टाइल और एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. आज का युग डिजटली काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं. ऐसे में शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए ये अच्छी खबर है कि वे भी जल्द ही डिजिटल मीडिया पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
प्रोड्यूसर के तौर पर पहले ही शाहरुख के डिजिटल डेब्यू का खुलासा हो चुका है. रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर तले बॉर्ड ऑफ ब्लड नामक एक वेब सीरीज बन रही है. इसमें इमरान हाशमी मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये वेब सीरीज एक पॉलिटिकल थ्रिल है और बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित है. इसके अलावा शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के तले, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक और थ्रिलर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान के एक्टिंग करने की खबरें भी सामने आ रही है. शाहरुख खान को स्क्रिप्ट काफी पसंद आ गई है और उन्होंने इसमें एक्ट करने का भी मन बना लिया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शाहरुख खान के लिए साल 2018 बेहद बुरा रहा. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म जीरो ने दर्शकों को काफी निराश किया. हालांकि दर्शकों को शाहरुख की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. इसके अलावा उन्होंने राकेश शर्मा की बायोपिक से भी अपना नाम वापस ले लिया है. हो सकता है फिल्मों में लगातार मिल रही असफलता से निराश शाहरुख खान डिजिटल माध्यम के जरिए अपना पुराना चार्म वापस हासिल करना चाहेंगे. जीरों की बात करें तो फिल्म साल 2018 दिसंबर में रिलीज हुई थी. शाहरुख ने फिल्म में एक बौने शख्स का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके अपोजिट, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं.
View this post on Instagram