बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स शाहरुख और सलमान के बीच 8 साल पुरानी जंग खत्म हो चुकी है और अब बॉलीवुड में यारी दोस्ती का दौर आया है. इस दोस्ती में एक कदम आगे बढ़ाते हुए शाहरुख जल्द ही सलमान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे इस बात की पुष्टि हो चुकी है.
Confirmed: 10 साल बाद 'ट्यूबलाइट' में एक साथ दिखेंगे 'करण-अर्जुन'
खबर है कि शाहरुख खान सलमान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक कैमियो रोल करते दिखेंगे. इस फिल्म में वो एक जादूगर के रोल में नजर आएंगे. शाहरुख फिल्म की तैयारी में भी जुट गए हैं और इसके लिए लुक टेस्ट दे रहे हैं.
कुछ दिन पहले शाहरुख के चेहरे पर टैटू बनी तस्वीरें सोशल मीडिया में नजर आ रही थीं जिसके बाद से अफवाहे थीं. लेकिन अब सभी अफवाहों पर विराम लग गया है. खुद फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने शाहरुख के साथ तस्वीरें शेयर करके इसकी पुष्टि कर दी है.
First Look: शाहरुख खान ने शुरू की 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग