scorecardresearch
 

सलमान की फिल्म में शाहरुख होंगे 'जादूगर', क्या जल पाएगी ट्यूबलाइट?

फिल्म 'ट्यूबलाइट' के निर्देशक कबीर खान ने शाहरुख के साथ एक तस्वीर शेयर की है. शाहरुख फिल्म की तैयारी में भी जुट गए हैं और लुक टेस्ट दे रहे हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स शाहरुख और सलमान के बीच 8 साल पुरानी जंग खत्म हो चुकी है और अब बॉलीवुड में यारी दोस्ती का दौर आया है. इस दोस्ती में एक कदम आगे बढ़ाते हुए शाहरुख जल्द ही सलमान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे इस बात की पुष्टि हो चुकी है.

Confirmed: 10 साल बाद 'ट्यूबलाइट' में एक साथ दिखेंगे 'करण-अर्जुन'

खबर है कि शाहरुख खान सलमान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक कैमियो रोल करते दिखेंगे. इस फिल्म में वो एक जादूगर के रोल में नजर आएंगे. शाहरुख फिल्म की तैयारी में भी जुट गए हैं और इसके लिए लुक टेस्ट दे रहे हैं.

 कुछ दिन पहले शाहरुख के चेहरे पर टैटू बनी तस्वीरें सोशल मीडिया में नजर आ रही थीं जिसके बाद से अफवाहे थीं. लेकिन अब सभी अफवाहों पर विराम लग गया है. खुद फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने शाहरुख के साथ तस्वीरें शेयर करके इसकी पुष्टि कर दी है.

Advertisement

First Look: शाहरुख खान ने शुरू की 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग

Call sheet for the day Karan Arjun got back after 20 yrs 😀 SK & SRK #tubelight #eid2017

A photo posted by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

Advertisement
Advertisement