बॉलीवुड के बादशाह एक बार फिर अस्पताल में हैं. आज उनके दाएं कंधे की सर्जरी हुई. सर्जरी मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुई. सर्जरी के बाद किंग खान को एक महीने तक आराम करना होगा.
शाहरुख खान को रोटेटर कफ की समस्या है. यह एक ऐसी समस्या है जिसमें कंधे के मूवमेंट में काफी तकलीफ होती है. वर्ष 2009 में उनके बाएं कांधे का ऑपरेशन हुआ था.
शाहरुख के कंधे का ऑपरेशन डॉ. संजय देसाई ने किया. ऑपरेशन के वक्त उनके साथ शाहरुख के प्राइवेट डॉक्टर भी मौजूद थें. इससे पहले शाहरुख ने इसका इलाज लंदन में कराया था.
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के दौरान उन्हें फिर से यह समस्या हुई थी. इसके बाद से ही वे कंधे के दर्द से परेशान हैं.