scorecardresearch
 

शाहरुख खान देश के सबसे बड़े सेलेब्रिटी, धोनी दूसरे नंबर पर

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान देश के सबसे पॉवरफुल सेलेब्रिटी हैं. फोर्ब्स इंडिया की 2013 के सबसे ताकतवर सेलेब्रिटी की लिस्ट में किंग खान को लगातार दूसरी बार यह सम्मान प्राप्त हुआ है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान देश के सबसे पॉवरफुल सेलेब्रिटी हैं. फोर्ब्स इंडिया की 2013 के सबसे ताकतवर सेलेब्रिटी की लिस्ट में किंग खान को लगातार दूसरी बार यह सम्मान प्राप्त हुआ है.

Advertisement

48 वर्षीय खान को यह सम्मान उनकी सुपर हिट फिल्म 'चेन्‍नई एक्सप्रेस' की अपार सफलता, लोकप्रियता और कमाई के कारण मिला.

भारतीय क्रिक्ट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपनी अपार लोकप्रियता और कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण इस सूची में पिछले साल के तीसरे स्थान से उठकर अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

वहीं, सलमान खान दूसरे नंबर से गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके बाद सचिन तेंदुलकर का स्थान है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन पांचवें स्थान पर हैं. वह इसी स्थान पर पिछले साल भी थे. बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार छठे नंबर पर हैं.

एक्ट्रेस करीना कपूर और बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग इस सूची से गायब हैं. उनकी जगह पर रणवीर कपूर (8) और ऋतिक रोशन (10) ने ले ली है. इस लिस्ट में टॉप टेन में कटरीना कैफ एकमात्र महिला हैं.

Advertisement

इस सूची में विराट कोहली सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं. रविन्द्र जडेजा 28वें नंबर हैं और शिकर धवन 34 वें नंबर पर हैं.

Advertisement
Advertisement