शाहरुख खान बेटे अबराम को लेकर सोमवार देर रात मुंबई के जूहु बीच पर पहुंचे. दोनों ने वहां खूब मस्ती की. मस्ती करते हुए एक तस्वीर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की और लिखा, 'जूहु बीच पर देर रात एक लंबी वॉक, हाथ में हाथ डाले हुए, और हमने रेत के जो टीले बनाए वो लाइफटाइम के लिए हैं...'
काश! इन फिल्मों में होते शाहरुख खान
आप भी देखिए ये तस्वीर-
a late night walk along the juhu beach…hand in hand…& the sand castle we made will last a life time..we r sure. pic.twitter.com/x8jqCQ0wGY
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 13, 2017
गौरतलब है कि शाहरुख अब ज्यादातर अबराम के साथ दिखते हैं.
कुछ इस अंदाज में शाहरुख से बात करता है अबराम...वीडियो वायरल
चूंकि उनके दो बड़े बच्चे सुहाना और आर्यन विदेश में पढ़ रहे हैं, ऐसे में वे तीन साल के अबराम के साथ मस्ती करने का टाइम निकाल ही लेते हैं.