scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने जीता एशियन अवॉर्ड

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लंदन में पांचवें 'द एशियन अवॉर्ड्स' समारोह में सिनेमा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

Advertisement
X
अवॉर्ड समारोह में शाहरुख खान
अवॉर्ड समारोह में शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लंदन में पांचवें 'द एशियन अवॉर्ड्स' समारोह में सिनेमा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया. यही नहीं, शाहरुख लंदन में गायक जाएन मलिक के साथ पार्टी करते भी देखे गए. जाएन लोकप्रिय संगीत बैंड 'वन डायरेक्शन' में शामिल रह चुके हैं.

Advertisement

अवॉर्ड समारोह ग्रोसवेनोर हाउस होटल में शुक्रवार को आयोजित किया गया था. शाहरुख ने कहा कि वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं और इस सम्मान के लिए आभारी हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि मेरी यह शोहरत दक्षिण पूर्वी एशिया के लोगों की बदौलत है, जो पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और जिनकी वजह से भारतीय सिनेमा और मेरी दुनिया भर में पहचान है. मैं सभी एशियन अवॉर्ड विजेताओं को बधाई देता हूं.'

शाहरुख बोले, 'एशिया में प्रतिभाओं की भरमार है. यहां के लोगों ने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं. डॉ. अमर बोस हों, हिंदुजा ब्रदर्स हों या जाएन मलिक. मैं विभिन्न क्षेत्रों के मेहनती लोगों के इस खूबसूरत जश्न का हिस्सा बनकर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं, जो अपने-अपने क्षेत्र में एक समान जुनून से काम करते हैं.'

Advertisement

उद्योगपति पॉल सागू द्वारा शुरू किए गए समारोह की मेजबानी फैशन आइकन गोक वान ने की. शाहरुख से पहले इरफान खान, अनुपम खेर और यश चोपड़ा जैसे भारतीय यह सम्मान पा चुके हैं.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement