शाहरुख खान को चाहने वाले विश्वभर में हैं. उनके प्रशंसको में एक और नाम जुड़ गया है. इंटरनेशनल पॉप गायक जेन मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शाहरुख से मिलने के बाद उनकी राय शाहरुख को लेकर बिलकुल बदल गई.
आज ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान भारत के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं. हाल ही में उन्हें वर्ल्ड एकोनॉमिक फोरम में क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया. शाहरुख को इससे पहले भी कई दफा उनके काम और सहयोग के लिए वैश्विक स्तर पर एकनॉलेज किया गया है. साथ ही जो भी शाहरुख से मिलता है, एक मुलाकात भर में उनका मुरीद हो जाता है.
शाहरुख की बेटी का ये पोज इंटरनेट पर Viral, फैंस बोले- ब्यूटी क्वीन
पॉप सिंगर जेन मलिक की भी शाहरुख को लेकर यही राय है. उन्होंने एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया. जेन के मुताबिक वो पहले शाहरुख के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं थे, पर शाहरुख से मिलने के बाद उनकी राय शाहरुख को लेकर बिलकुल बदल गई. यहां तक की वो शाहरुख के इतने बड़े फैन हो गए कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड जीजी हदीद को फिल्म देवदास दिखाई.
शाहरुख के मिलने से पहले जब जेन से उन्हें ना चाहने की वजह पूछी गई तो जेन ने बताया कि, उन्होंने शाहरुख की कई सारी फिल्में देखी हैं. अधिक्तर फिल्मों में उन्हें शाहरुख का किरदार अहंकारी, घमंडी और जिद्दी लगा. जिस वजह से उन्हें शाहरुख कभी उतना पसंद नहीं आए. मगर उनसे मिलने के बाद उनकी ये सोच बदल गई. जेन ने आगे कहा कि शाहरुख से मिलने पर उन्हें ऐसा लगा कि वो काफी विनम्र और कूल हैं.
शाहरुख खान के साथ दिखा सुहाना का कूल अंदाज, देखें PHOTOS
बता दें कि शाहरुख खान ने भी उनकी तारीफ करने पर जेन का शुक्रियाअदा किया था. #AskSRK सेशन में जब एक शख्स ने उनसे जेन के बारे में प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि जेन बहुत स्वीट हैं. मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे और मेरे बच्चों के साथ सेल्फी ली. दोनो कलाकार 2015 के एशियन अवार्ड समारोह में मिले थे और साथ सेल्फी ली थी. वो सेल्फी, इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रिट्वीटेड और लाइक्ड ट्वीट साबित हुई थी.