scorecardresearch
 

जीरो का ट्रेलर: जानें क्यों खास रहा शाहरुख खान का बर्थडे केक

शाहरुख के बर्थडे केक का उनकी आने वाली फिल्म जीरो के किरदार बउआ सिंह से एक रोचक जुड़ाव सामने आया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान (इंडिया टुडे)
शाहरुख खान (इंडिया टुडे)

Advertisement

शाहरुख खान को उनके बर्थडे पर हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. सभी अपने सुपरस्टार को विश कर रहे हैं. इस मौके पर शाहरुख भी अपने फैन्स को निराश नहीं करना चाहते. उनकी आने वाली फिल्म जीरो का ट्रेलर उनके बर्थडे पर रिलीज किया जा रहा है. इससे पहले चर्चा है कि शाहरुख ने बर्थडे केक काटा. बर्थडे केक का भी उनकी आने वाली फिल्म जीरो से एक रोचक जुड़ाव सामने आया है.

चर्चाओं के मुताबिक शाहरुख के बर्थडे पर जो केक तैयार किया गया उसमें जीरो फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए चुलबुले बउआ सिंह के किरदार को भी केक का हिस्सा बनाया गया. केक में बनियान और नीले-सफेद रंग के शॉर्ट्स में बउआ सिंह खड़े नजर आए. बता दें कि जीरो से शाहरुख का ये लुक सामने आ चुका है. 

Advertisement

View this post on Instagram

And this is how the top tier of our HUMONGOUS cake is gonna be. Any guesses who's he? P.S.: Woh aaraha hai!!

A post shared by SRK Universe (@srkuniverse) on

शाहरुख खान ने अपना 53वां जन्मदिन पत्नी गौरी खान, और करीबी दोस्तों के साथ मनाया. इसमें जोया अख्तर और करण जौहर भी शामिल रहे. करण जौहर ने बर्थडे की फोटोज भी शेयर कीं. 

कभी सलमान को सर बुलाते थे शाहरुख, सलीम खान ने मुश्किल में की थी मदद

फिल्म में शाहरुख खान का किरदार काफी चुलबुला है. साल की शुरुआत से ही ये किरदार चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहरुख फिल्म में एक बौने शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसका नाम बउआ सिंह है. ये एक रोचक किरदार है. फिल्म का ट्रेलर आज शाहरुख के बर्थडे के मौके पर ही रिलीज किया जाने वाला है. फिल्म के पोस्टर भी हाल ही में शेयर किए गए जो खूब वायरल भी हो रहे हैं. 

10 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे SRK, कुछ दिन सड़क पर भी सोए

फिल्म की बात करें तो इसमें शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. इसकी रिलीज डेट 21 दिसंबर, 2018 रखी गई है.

Advertisement
Advertisement