शाहरुख खान औऱ दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस ने महज 13 दिनों में इंडियन मार्केट में टिकट बिक्री से 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. फिल्म गुरुवार तक 200.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इससे पहले आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स ने 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी.
थ्री इडियट्स 202 करोड़ की कमाई के साथ अब तक की सबसे सफल फिल्म थी. मगर फिल्म ट्रेड की समझ रखने वाले कह रहे हैं कि शुक्रवार को यह रेकॉर्ड भी चकनाचूर हो जाएगा.200 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ही शाहरुख खान ने सलमान खान की एक था टाइगर की कमाई का रेकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया. एक था टाइगर ने लगभग 198 करोड़ रुपये कमाए थे.
पढ़ें फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का रिव्यू
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर बताया कि चेन्नई एक्सप्रेस ने दूसरे हफ्ते में 43.85 करोड़ रुपये की कमाई कर अपना आंकड़ा 200.55 करोड़ पर पहुंचा दिया.
उधर अक्षय कुमार की फिल्म वंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई अभी तक अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई है. फिल्म ने 15 अगस्त वाले पहले हफ्ते में 53 करोड़ की कमाई की. इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के निर्माण और प्रचार की लागत 75 करोड़ के लगभग थी.