scorecardresearch
 

शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस इस वीकएंड तक कमाई में आमिर और सलमान खान को पछाड़ देगी

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ढाई हफ्ते बाद भी कामयाबी के ट्रैक पर पूरी रफ्तार से भाग रही है. फिल्म मंगलवार तक 192.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इस हिसाब से अगले दो दिन में यानी गुरुवार तक यह सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर को भी कमाई में पीछे छोड़ देगी.

Advertisement
X
सक्सेस ट्रैक पर चेन्नई एक्सप्रेस
सक्सेस ट्रैक पर चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ढाई हफ्ते बाद भी कामयाबी के ट्रैक पर पूरी रफ्तार से भाग रही है. फिल्म मंगलवार तक 192.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इस हिसाब से अगले दो दिन में यानी गुरुवार तक यह सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर को भी कमाई में पीछे छोड़ देगी. अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में आमिर की थ्री इडियट्स 202.47 करोड़ की कमाई के साथ पहले नंबर पर हैं. सलमान की एक था टाइगर 198.78 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है और अब चेन्नई एक्सप्रेस तीसरे नंबर पर आ गई है. चौथे नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी है, जिसने 188 करोड़ के लगभग कमाई की.
पढ़ें फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का रिव्यू

Advertisement

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक चेन्नई एक्सप्रेस सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, पाकिस्तान और विदेश में भी झंडे गाड़ रही है. अगर पूरी दुनिया की कमाई की बात करें तो शाहरुख खान की यह फिल्म 19 अगस्त तक 270 करोड़ रुपये कमा चुकी है. हालांकि इस आंकड़े में अभी यूरोप, एशिया और अफ्रीका के कई देशों की कमाई शामिल नहीं है.

सलमान की मेंटल बनाएगी नए रेकॉर्ड

उधर सलमान खान के भाई और एक्टर-प्रॉड्यूसर-डायरेक्टर सोहेल खान ने कहा है कि उनकी फिल्म मेंटल अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ देगी. फिल्मी गॉसिप कुछ इस तरह है कि सोहेल एक पार्टी में मेंटल की तारीफ करते नजर आए. उस दौरान उन्होंने बताया कि मेंटल के डांस नंबर्स तो जबरदस्त हिट होंगे ही, अगले साल 26 जनवरी की रिलीज भी कमाई में नए रेकॉर्ड बनाएगी.

Advertisement
Advertisement