scorecardresearch
 

शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने तोड़े कई रेकॉर्ड, कमाए सबसे तेज 100 करोड़ रुपये

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस हर दिन बॉक्स ऑफिस के रेकॉर्ड तोड़ रही है. यह पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के बाद पहले वीकएंड पर ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हो.

Advertisement
X
सक्सेस ट्रैक पर चेन्नई एक्सप्रेस
सक्सेस ट्रैक पर चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस हर दिन बॉक्स ऑफिस के रेकॉर्ड तोड़ रही है. यह पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के बाद पहले वीकएंड पर ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हो. इसके साथ ही चेन्नई एक्सप्रेस सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म भी बन गई है. गौरतलब है कि शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस ने सिर्फ भारत में रविवार तक 100.42 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Advertisement

क्या आपने देखी चेन्नई एक्सप्रेस, पढ़ें फिल्म रिव्यू और करें फैसला

चेन्नई एक्सप्रेस अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार कामयाबी के रेकॉर्ड बना रही है. पेड प्रिव्यू के दिन यानी गुरुवार को इसने आमिर खान की थ्री इड्यिट्स का रेकॉर्ड तोड़ 6.75 करोड़ रुपये कमाए. शुक्रवार को यानी फिल्म के पहले दिन इसने सलमान खान की एक था टाइगर का रेकॉर्ड तोड़ते हुए 33.12 करोड़ रुपये कमाए. फिर रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन यानी शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने नया रेकॉर्ड बनाते हुए क्रमशः 28.05 करोड़ और 32.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इन दोनों दिनों में भी यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.इस तरह से फिल्म पहले वीकएंड पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई.

पाकिस्तान में भी चेन्नई एक्सप्रेस सुपरहिट

Advertisement

पाकिस्तान में भी चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. गौरतलब है कि शाहरुख की फिल्म के चलते चर्चित पाकिस्तानी फिल्म मैं हूं शाहिद आफरीदी की रिलीज को टाल दिया गया था. तरण आदर्श ने बताया कि पाकिस्तान में ईद के दिन रिलीज हुई चेन्नई एक्सप्रेस ने शुरुआती आंकड़े मिलने तक लगभग 68 लाख रुपये कमा लिए हैं.

विदेशों में भी शाहरुख की धूम

चेन्नई एक्सप्रेस अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में पूरी रफ्तार से दौड़ रही है. शनिवार तक यह फिल्म ओवरसीज मार्केट से 35 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Advertisement
Advertisement