scorecardresearch
 

कमाई में ये जवानी है दीवानी को पछाड़ चेन्नई एक्सप्रेस बनी 2013 की सबसे सफल फिल्म

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ईद के दिन रिलीज हुई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में साल 2013 की सबसे सफल फिल्म बन गई है. अब तक रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी लगभग 178 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर थी, मगर चेन्नई एक्सप्रेस ने रविवार तक देश में अपनी कमाई का आंकड़ा 181.93 करोड़ रुपये पर पहुंचाकर ये जगह कब्जा ली.

Advertisement
X
सक्सेस ट्रैक पर चेन्नई एक्सप्रेस
सक्सेस ट्रैक पर चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ईद के दिन रिलीज हुई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में साल 2013 की सबसे सफल फिल्म बन गई है. अब तक रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी लगभग 178 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर थी, मगर चेन्नई एक्सप्रेस ने रविवार तक देश में अपनी कमाई का आंकड़ा 181.93 करोड़ रुपये पर पहुंचाकर ये जगह कब्जा ली.

Advertisement

पढ़ें फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का मूवी रिव्यू

अब चेन्नई एक्सप्रेस के निशाने पर पिछले साल ईद पर आई सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर और आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स हैं. एक था टाइगर ने 198 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि थ्री इडियट्स कमाई के मामले में अब तक की सबसे फिल्म रही है. इसने लगभग 202 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक चेन्नई एक्सप्रेस अभी भी कई सिनेमा घरों में चल रही है और दूसरे वीकएंड पर भी इसने तीन दिनों में 25.23 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने शुक्रवार को 6.50 करोड़, शनिवार को 8.51 करोड़ और रविवार को 10.22 करोड़ रुपये कमाए. यह फिल्म पहले ही सबसे बड़ा पेड प्रिव्यू, सबसे बड़ा ओपनिंग डे, सबसे बड़ा वीकएंड और सबसे पहले 100 करोड़ की कमाई का रेकॉर्ड बना चुकी है.

Advertisement

दूसरे ही दिन धड़ाम हुई अक्षय की वंस अपऑन ए टाइम दोबारा

अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान की फिल्म वंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई दोबारा को पहले दिन तो 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला, मगर उसके बाद से फिल्म की परफॉर्मेंस कमजोर होती जा रही है. इस फिल्म ने रविवार तक कुल 40 करोड़ रुपये की कमाई की.फिल्म ने अपनी रिलीज वाले दिन यानी गुरुवार को 11.25 करोड़ की कमाई की. उसके बाद शुक्रवार को यह आंकड़ा गिरकर 10.25 करोड़ हो गया. शनिवार को भी फिल्म 8.75 करोड़ ही जुटा सकी. रविवार की कमाई मिलाकर यह आंकड़ा 40 करोड़ तक पहुंचा है.

पढ़ें फिल्म वंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई दोबारा का फिल्म रिव्यू, सिर्फ 10 प्वाइंट्स में

 

Advertisement
Advertisement