अपने बेहद प्यारे कुत्ते डैश को खो देने से शाहरुख खान काफी दुखी हैं. शाहरुख के अजीज कुत्ते डैश की हाल ही में मौत हो गई है.
शाहरुख ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी फैन्स के साथ शेयर की. ट्विटर पर अपने कुत्ते डैश को श्रद्धांजलि देते हुए शाहरुख ने लिखा है कि, प्यार सच में एक ऐसी चीज है जिसे बयां कर पाना बहुत मुश्किल है.
Ultimate lov is the 1 u dont express, the 1 that alters the very nature of lov itself, from
expression to faith,lik our lil Dash had.R.I.P.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 15, 2015
शाहरुख के दिल के बेहद करीब रहने वाला डैश कई दिनों से बीमार चल रहा था.