शाहरुख खान के ससुर कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर का मंगलवार रात नई दिल्ली में देहांत हो गया. शाहरुख खान दिल्ली में ससुर के अंतिम संस्कार में शरीक हुए. इस बात की जानकारी ANI ने ट्वीट के जरिए दी.
कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर को तबीयत खराब होने की वजह से एस्कोर्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. गौरी और शाहरुख मंगलवार रात ही दिल्ली पहुंच गए थे.Actor Shah Rukh Khan at his father in law's funeral in Delhi pic.twitter.com/cSPqYgajtR
— ANI (@ANI_news) March 2, 2016
बता दें कि वह मूल रूप से होशियारपुर जिले के रहने वाले हैं. 1970 में वह दिल्ली शिफ्ट हुए थे. गौरी के अलावा उनका एक बेटा विक्रांत भी है.