फराह खान के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की चर्चित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का पोस्टर न्यू ईयर के दिन रिलीज हुआ. यह पोस्टर एक फुल पेज ऐड के तौर पर 1 जनवरी के अखबारों में छपा. इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर पर पोस्टर का प्रमोशन एक नए अंदाज में हुआ. पोस्टर पर फिल्म के सितारों शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के ऑटोग्राफ भी नजर आ रहे थे. रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद हैप्पी न्यू ईय़र का पोस्टर #HNYposter के हैशटैग के साथ ट्विटर में ट्रेंड करने लगा. एक अनुमान के मुताबिक इस पोस्टर को 45 हजार से भी ज्यादा बार ट्वीट किया गया. फिल्म के डिजिटल प्रमोशन के लिए टीम हैप्पी न्यू ईयर ने भी एक कदम उठाया. सोशल मीडिया पर फैंस को हैप्पी न्यू ईय़र के पोस्टर सितारों के ऑटोग्राफ के साथ भेजे गए.
इस एक्शन म्यूजिकल कॉमेडी के जरिए फराह खान और शाहरुख खान की फिर से जोड़ी बनी है. फराह की पहली दो फिल्मों ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान हीरो थे और ये दोनों ही सुपरहिट फिल्में थीं. फिर दोनों अलग हो गए और फराह की फिल्म आई ‘तीसमार खां’, जो सुपर फ्लॉप रही. उधर फराह के पति शिरीष कुंदर की फिल्म ‘जोकर’ भी सुपर फ्लॉप रही. इसके कुछ वक्त बाद शाहरुख और फराह के बीच पैचअप हो गया.
हैप्पी न्यूर ईयर में शाहरुख, दीपिका और अभिषेक के अलावा बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह भी हैं. इसे शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म 23 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.