शाहरुख खान की आने वाली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का म्यूजिक लॉन्च हो रहा है. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है. शाहरुख के फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस इवेंट में खूब धूम-धड़ाका होगा. शाहरुख ने अपने फैंस को यह इवेंट लाइव देखने के लिए आमंत्रित किया है.
फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रेड चिलीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में दीपिका ने एक बार डांसर का रोल किया है जो शाहरुख खान और उनकी टीम को ग्लोबल डांस कॉम्पिटीशन के लिए ट्रेनिंग देती है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह ने भी काम किया है. फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.
देखें, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग...