'किंग खन' शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर ' ने अपने दूसरे सप्ताह में भी काफी अच्छा कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये बटोर लिए. यानी फिल्म अब 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ चली है.
रेड चिली इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि 'हैप्पी न्यू ईयर ' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन कर रही है. इसके दूसरे वीकएंड की 22.23 करोड़ रुपये की कमाई मिलाकर फिल्म ने अभी तक कुल 179.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. रेड चिली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने अपने बयान में कहा, 'पूरे भारत में कमाई के सकारात्मक रुझान दिखाते हैं कि 'हैप्पी न्यू ईयर' को लोगों ने पसंद किया और जो परिवार इस फिल्म को देखने गए वे बहुत मनोरंजित हुए.'
फराह खान निर्देशित 'हैप्पी न्यू ईयर' में कई बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है. इनमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद, जैकी श्राफ और विवान शाह शामिल हैं. इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे ही दिन 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली थी.