scorecardresearch
 

Whatsapp पर आएगा शाहरुख की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का ट्रेलर

दीवाली पर आ रही है शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर'. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार यानी 14 अगस्त को रिलीज हो रहा है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर चैट एप्लीकेशन व्हॉट्सएप पर भी रिलीज होगा.

Advertisement
X
Happy new year poster
Happy new year poster

दीवाली पर आ रही है शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर'. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार यानी 14 अगस्त को रिलीज होगा. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर चैट एप्लीकेशन 'व्हॉट्सएप' पर भी रिलीज होगा.

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 16 सेकेंड का होगा. इसे व्हॉट्सएप पर देखने के लिए आपको 9819020202 पर मिस्ड कॉल देनी होगी या मैसेज करना होगा. इस तरह 'हैपी न्यू ईयर' पहली फिल्म बन जाएगी, जिसका ट्रेलर व्हॉट्सएप पर रिलीज होगा. व्हॉट्सएप की लोकप्रियता और पहुंच को देखते हुए इसे मार्केटिंग का बढ़िया आइडिया माना जा रहा है.

 

व्हॉट्सएप ने भी शाहरुख की फिल्म के लिए नियम बदले हैं. आमतौर पर एक तरह के 200 से ज्यादा मैसेज नहीं भेजे जा सकते, लेकिन इस बार अपवाद होगा.

फिल्म को फराह खान डायरेक्ट कर रही हैं. फराह ने इससे पहले शाहरुख के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' बनाई थी. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं. अन्य भूमिकाओं में अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह हैं.

Advertisement
Advertisement