शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशबरी है, उनके चहेते सुपरस्टार की बहुचर्चित फिल्म 'फैन' का टीजर रिलीज हो गया है.
यह फिल्म शाहरुख और उनके सबसे बड़े फैन पर बेस्ड है. इस टीजर में हालांकि फिल्म की कहानी के बारे में कुछ ज्यादा बयां नहीं किया गया है, बस शाहरुख के प्रति उनके फैन्स की दीवानगी की एक झलक दिखाई गई है.
फिल्म के टीजर को शाहरुख ने खुद ट्वीट पर शेयर किया है.
Hey @yrf “ @FanTheFilm banaya, bada
mazaa aaya”
https://t.co/bCyNQfaCHP
#FanApril15 @iamsrk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 9, 2015
इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख एक नए लुक में नजर आएंगे. इस फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि आदित्य चोपड़ा ने प्रोडक्शन की बागडोर संभाली है. फिल्म में शाहरुख ही सुपरस्टार के रोल में नजर आएंगे और उनके फैन का किरदार भी शाहरुख ही निभाएंगे. यह फिल्म 15 अप्रैल 2016 को रिलीज होने जा रही है.
देखें शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' का टीजर: