शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म के डायलॉग भी खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर से ही फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं.
ऐसा ही एक डायलॉग है 'बैटरी नहीं बोलने का' जिसको शाहरुख जमकर प्रमोट कर रहे हैं. शाहरुख फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
'रईस' का गाना 'लैला मैं लैला...' हुआ रिलीज, देखिए सनी लियोन की ऐसी अदा
अब खबर आयी है की फिल्म के प्रमोशन के लिए जर्नलिस्ट्स को दिया जाएगा एक गिफ्ट. फिल्म के ट्रेलर में आपने शाहरुख को कई तरह के चश्मे लगाए देखा होगा जो उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है. अब फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला लिया है की सभी जर्नलिस्ट को शाहरुख यह स्पेशल चश्मा गिफ्ट करेंगे. साथ ही चश्मे के बॉक्स पर डायलॉग भी लिखा होगा.
अब 'दंगल' में दिखेगा 'रईस' का जलवा..
शाहरुख का ये चश्मा पहले ही फेमस हो चुका है जिसकी लोग काफी डिमांड कर रहे हैं और अब जर्नलिस्ट्स भी चश्मा पहनकर फिल्म के प्रमोशन में चार चांद लगा देंगे.