बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक कम खुश करने वाली खबर है. खबरों की मानें तो शाहरुख की इस साल सिर्फ 'दिलवाले' फिल्म रिलीज होगी.
शाहरुख खान की बाकी फिल्में अगले साल रिलीज हो सकती हैं. खबरों के मुताबिक, अभी शाह रुखखान की शूट हो चुकी फिल्म 'फैन' में VFX का काम काफी
ज्यादा है, जिसकी वजह से ये फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक, यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन के वाईस प्रेसिडेंट आशीष ने कहा है कि फिल्म के VFX में काफी काम बचा है तो इस साल इस फिल्म का रिलीज होना मुश्किल है.
वहीँ फिल्म 'रईस' की शूटिंग अभी भी चल रही है, जिसके दौरान शाहरुख के घुटनों का ऑपरेशन भी हुआ है. तो ये फिल्म भी अगले साल ही रिलीज हो पाएगी. इस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि इस साल शाहरुख की इकलौती फिल्म 'दिलवाले' रिलीज होगी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन, काजोल, वरुण शर्मा , कृति शेनन भी हैं और ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.