scorecardresearch
 

अब 'दंगल' में दिखेगा 'रईस' का जलवा..

'दंगल' के अच्छे प्रदर्शन के बाद शाहरुख 'रईस' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इस बार फिल्म 'रईस' की मार्केटिंग टीम एक नया मार्केटिंग आइडिया लेकर आई है.

Advertisement
X
शाहरुख की 'रईस' का अमिर की फिल्म के साथ
शाहरुख की 'रईस' का अमिर की फिल्म के साथ

Advertisement

नए साल में शाहरुख अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे है. फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. 'दंगल' के अच्छे प्रदर्शन के बाद शाहरुख 'रईस' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इस बार फिल्म 'रईस' की मार्केटिंग टीम एक नया मार्केटिंग आइडिया लेकर आई है.

'रईस' का गाना 'लैला मैं लैला...' हुआ रिलीज, देखिए सनी लियोन की ऐसी अदा

खबर ये है कि आइनॉक्स थिएटर में 'दंगल' देखने आने वाले दर्शकों को कई 'रईस' लुक वाले लोग अपने आसपास बैठे नजर आएंगे. इसमें दर्शकों को सिनेमाघरों में पठानी कपड़े, मोजरी और आंखों में सूरमा लगाए कई 'रईस' आसपास घूमते या बैठे दिखाई देंगे.

'रईस' की मार्केटिंग टीम ने मल्टीप्लेक्स कंपनी आइनॉक्स के साथ एक करार किया है जिसके तहत आइनॉक्स का थिएटर स्टाफ फिल्‍म 'रईस' में शाहरुख खान के गेटअप में पूरी फिल्म के दौरान मौजूद रहेगा और अपना नियमित काम करेगा.

Advertisement

शाहरुख ने 'रईस' के गेटअप में लोगों से की ये अपील...

इसे मार्केटिंग की बेहतरीन स्ट्रैटेजी माना जा रहा है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी हैं.

Advertisement
Advertisement