ईद-उल-अदहा के मौके पर शाहरुख खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने छोटे बेटे अबराम का चेहरा सबको दिखा दिया.
Eid Al Adha Mubarak to everyone. May all have the happiness that life has to offer.The littlest one wishes you too. pic.twitter.com/GzaumkwSE3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 6, 2014
शाहरुख के फैन्स को पापा-बेटे की ये तस्वीर बहुत पसंद आई. शाहरुख ने अपनी इस तस्वीर के साथ सबको ईद की मुबारकबाद दी और लिखा कि अबराम भी सबको मुबारकबाद दे रहे हैं.
इससे पहले भी शाहरुख खान ने अपने दोनों बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की थी.
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं, जो 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.